पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने आज कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल के शासन में मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन अब समाज जागरूक हो चुका है। जफर इस्लाम ने कहा कि मोदी सरकार “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत पर काम करती है और बिना भेदभाव के केंद्र सरकार की योजनाएं मुस्लिम समाज तक पहुंच रही हैं। उन्होंने संशोधित वक्फ कानून को गरीब मुसलमानों के हित में बताया, जो वक्फ संपत्ति के दुरुपयोग को रोकने और समाज को इसका लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नए कानून में धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है। यह कानून वक्फ संपत्ति के निजी उपयोग और कम दामों पर लीज देने जैसी अनियमितताओं को रोकने के लिए है। इस्लाम ने कहा कि वक्फ की संपत्ति से स्कूल, अस्पताल, कॉलेज और विश्वविद्यालय जैसी सुविधाएं मुस्लिम समाज तक पहुंचाई जा सकती हैं, जिस दिशा में मोदी सरकार ने पहल की है। उन्होंने गैर-मुस्लिमों को वक्फ संपत्ति के प्रबंधन में शामिल करने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि इससे प्रबंधन बेहतर होगा और आय में वृद्धि होगी, जिसका लाभ समाज को मिलेगा।
धार्मिक मामले मुस्लिम समुदाय के लोग ही देखेंगे। जफर इस्लाम ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि शायरी से शब्दों का खेल खेलने से मुस्लिम समाज का भला नहीं होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कानून संसद के दोनों सदनों से लोकतांत्रिक तरीके से पारित हुआ और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से लागू हुआ है। माननीय न्यायालय ने भी इसे सही ठहराया है। उन्होंने कांग्रेस से दुष्प्रचार बंद करने की अपील करते हुए कहा कि यह कानून गरीब मुस्लिम समाज के लिए मुस्कान लाने वाला है। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।