नई दिल्ली:पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर थी और साथ ही पाकिस्तान की शय में पनपने वाले आतंकवादियों की क्रूर कृत्य पर गुस्सा भी। सभी की मांग थी भारत इस बार पाकिस्तान और उसके आतंकियों को करारा जवाब दे। भारतीय सेना ने आखिरकार मंगलवार देर रात पाकिस्तान पर धावा बोला और उनके 9 ठिकानों पर भीषण हमले कर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।वीरेंद्र सहवाग, जिन्हें ‘नजफगढ़ के नवाब’ के नाम से जाना जाता है, हमेशा अपने बेबाक और मजेदार अंदाज के लिए मशहूर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उसपर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ. जय हिंद. #ऑपरेशन सिंदूर. इस पोस्ट में सहवाग ने न सिर्फ भारतीय सेना के साहस को सलाम किया बल्कि अपने मजाकिया अंदाज में दुश्मनों को करारा जवाब भी दिया.उन्होंने इसके साथ ही कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बहुत शानदार नाम है। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑपरेशन की सफलता पर वीडियो साझा किया और लिखा, ‘जो कहा था, वो करके दिखाया, न्याय हुआ. भारत माता की जय!’
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सेना की सराहना की। उन्होंने एक्स पर ‘जय हिंद (भारत की जीत)’ लिखा और ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर साझा की। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और प्रज्ञान ओझा भारतीय सशस्त्र बलों की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करने वालों में सबसे आगे थे। उनमें से प्रत्येक ने सोशल मीडिया पर देशभक्ति संदेश साझा किए, सभी ने “जय हिंद” लिखा।