नई दिल्ली: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है, आज मैच का चौथा दिन है और खेल बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आ गया है। दक्षिण अफ्रीका को मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में कप्तान तेम्बा बावुमा के रूप में झटका लगा। अफ्रीका ने तीसरा विकेट गंवाया है। तेम्बा बावुमा 134 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें कैच आउट करवाया। 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर 220 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए अब 54 से कम रन चाहिए।
लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले में एडन मार्करम और कप्तान तेम्बा बावुमा ने अफ्रीका की जीत लगभग पक्की कर दी है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 250 गेंद में 147 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार भारत को हराकर खिताब जीता था हालांकि इस बार उसके लिए राह मुश्किल हो गई है।ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी तीसरे दिन 207 रन पर सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 69 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 281 रन की हुई। मिचेल स्टार्क 136 गेंद में पांच चौके की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
कप्तान मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले एलेक्स कैरी के साथ आठवें विकेट के लिए 61 रन की, फिर लियोन के साथ नौवें विकेट के लिए 14 रन की और फिर हेजलवुड के साथ आखिरी विकेट के लिए 135 गेंद में 59 रन की साझेदारी निभाई। हेजलवुड 17 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने 22, स्टीव स्मिथ ने 13, उस्मान ख्वाजा ने 6, ट्रेविस हेड ने 9, ब्यू वेबस्टर ने 9 और कप्तान पैट कमिंस ने 6 रन बनाए। कैमरन ग्रीन खाता नहीं खोल सके। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 50 गेंद में पांच चौके की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, नाथन लियोन दो रन बना सके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिए, जबकि लुंगी एनगिडी को तीन विकेट मिले। मार्को यानसेन, वियान मुल्डर और एडेन मार्करम को एक-एक विकेट मिला