नई दिल्ली:भारतीय रेलवे अपने विस्तार के साथ साथ नवीन प्रयोग करके यात्रियों को सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है,ट्रेन में बायो टॉयलेट की बात हो या स्टेशन परिसर में स्वच्छता की,सभी जगह भारतीय रेलवे नित नए कदम उठा रही है । अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया कदम उठाया है। अब ट्रेन में ही ATM की सुविधा मिलेगी, ताकि कैश की जरूरत पड़ने पर स्टेशन का इंतजार न करना पड़े। इसकी शुरुआत पंचवटी एक्सप्रेस से हुई, जो मुंबई और नासिक के मनमाड के बीच चलती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 10 अप्रैल 2025 को एसी कोच में ATM का ट्रायल सफल रहा। इस पहल को लागू करना आसान नहीं था। रेलवे की टीम ने ट्रेन की गति और कंपन से ATM को सुरक्षित रखने के लिए रबर पैड और बोल्ट का इस्तेमाल किया। नेटवर्क की समस्या, खासकर इगतपुरी-कसारा जैसे इलाकों में, एक बड़ी चुनौती थी। फिर भी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और रेलवे की मेहनत से यह संभव हुआ। यह सुविधा यात्रियों को डिजिटल इंडिया की दिशा में एक कदम और करीब लाती है। अगर यह ट्रायल कामयाब रहा, तो राजधानी, शताब्दी जैसी ट्रेनों में भी ATM देखने को मिलेंगे। यह कदम हर भारतीय को गर्व महसूस कराता है।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल सफल रहा. हालांकि, इगतपुरी और कसारा के बीच सुरंगों और नो-नेटवर्क क्षेत्र के कारण कुछ समय के लिए सिग्नल बाधित हुआ, जिसका पहले से अनुमान था. कुल मिलाकर यह एक तरह की अच्छी पहल है, जिसे आगे भी अन्य ट्रेनों में शुरू किया जा सकता है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में लगाया गया है, जो पहले अस्थायी पेंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. उन्होंने बताया कि ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा भी लगाया गया है. अधिकारियों ने आगे बताया कि कोच में आवश्यक संशोधन मानमाड रेलवे वर्कशॉप में किया गया.