नई दिल्ली:तेज धूप और गर्मी से दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है, लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं,तेज गर्मी से लू लगने की खबरें आए दिन आ रही है,गर्मी के चलते पंखा, कूलर और एसी सब कुछ फेल होते हुआ नजर आ रहे हैं. हालांकि, अब मौसम विभाग ने उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आगे 4 से 5 दिनों तक बारिश की संभावना है.
उत्तर भारत को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 13 से 19 जून के दौरान आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शुरुआती 2 से 3 दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है. उत्तराखंड में 13 से 18 जून के दौरान और हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 जून के दौरान हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है.14-15 जून को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी भारत में धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई गई है। इस दौरान हवाओं की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। साथ ही पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 13-17 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं जो मौसम में तेजी से बदलाव लाएंगी
केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में 13 से 18 जून के बीच तेज बारिश और आंधी की चेतावनी है। महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और गुजरात में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। खासतौर पर कोंकण और गोवा में 16-18 जून के बीच बहुत भारी बारिश हो सकती है।