नई दिल्ली:कुछ दिन पहले 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख रुपये तक पहुंच गई थी. आज इसकी कीमत 95,000 रुपये के करीब आ चुकी है. यानी अक्षय तृतीया से पहले गोल्ड प्राइस में 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं चांदी के भाव भी घटे हैं.जानकारों का कहना है कि दुनियाभर में व्यापार तनाव कम होने और बाजार की स्थिति बेहतर होने का असर सोने पर देखा जा रहा है. आज अक्षय तृतीया का त्योहार है, इस मौके पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. हर बार अक्षय तृतीया के करीब आने पर सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिलता था. लेकिन कल मंगलवार को कीमत में गिरावट देखी गई. दुकानदारों का कहना है कि कीमत एक लाख रुपये के करीब पहुंचने से खरीदारी में गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन दूसरी तरफ जानकारों का यह भी कहना है कि सोने के दाम में और इजाफा नहीं देखा जाएगा और यह अब नीचे आ सकता है
सोने की कीमत में गिरावट का मुख्य कारण ग्लोबल ट्रेड की स्थिति में सुधार है. अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने हाल ही में कहा कि भारत समेत कई बड़े ट्रेडिंग पार्टनर ने अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए मजबूत प्रस्ताव दिए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के साथ जल्द ही ट्रेड एग्रीमेंट हो सकता है. इसके अलावा चीन ने भी कुछ अमेरिकी सामान पर टैरिफ हटाने का फैसला किया है, यह भी तनाव कम करने की दिशा में बड़ा कदम है. अमेरिका की तरफ से भी ऑटो टैरिफ का असर कम करने का संकेत दिया गया है
सोने के चढ़े भाव ने दिल्ली के बाजारों को ठंडा कर दिया है। सोने के लखटकिया होने से पहले ही दिल्ली के सर्राफा बाजारों में सोने के आभूषणों की मांग घटने लगी थी और चार महीनों में अब तक बिक्री में करीब 50 से 60 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। कूचा महाजनी की ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया कि छोटे निवेशक सोने में निवेश करने से पीछे हट गए हैं। इसकी वजह से दिल्ली के थोक बाजार में सोने की बिक्री 60 फीसदी तक गिर चुकी है।